औरैया 29 औरैया 29 सितंबर *डोली के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो के नाम से गूंज उठा बिधूना ।
बिधूना (औरैया)- औरैया जनपद के कोतवाली क्षेत्र बिधूना में सपा नेता नवल किशोर शाक्य ने डोली के हत्यारों को फांसी दिलाने के लिए सैकड़ों बहन व माताओं के साथ कैंडल मार्च निकाल कर डोली के साथ कुकृत्य करने वालों को फांसी की सजा देने की माँग की है। जिस देश में लोग विदेशों से आकर यहां की सम्मान संस्कृति माताओं बहनों की इज्जत को मिलने वाले सम्मान को देखने के लिए आते थे और अब उसी भारत देश में हमारे घर की माताएं और बहनों के साथ रेप किया जाता है और उनको पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया जाता है तो कहीं दसवीं मंजिल से फ़ेक दिया जाता है। और रेपिस्ट खुलेआम कहता है कि हां मैंने ही इसके साथ कुकृत्य कर इसको 10 मंजिल से नीचे फेका है। अजीब विडंबना तो यह है रेप करने वाले पर सी ओ रैंक का पुलिस अधिकारी सोशल मीडिया पर कहता है कि कोई बात नहीं बेटा कुछ नहीं होगा। इन जैसे पुलिस अधिकारियों के बदौलत ही इन बलात्कारियों और दुराचारी लोगों को अपराध बढ़ाने में सहायता प्रदान करते हैं। सपा नेता नवल किशोर शाक्य ने खुले ब स्पष्ट शब्दों में कहा है यदि डोली के साथ कुकृत्य करने वाले को फांसी की सजा नहीं मिलती है इस पर सपा बहुत बड़ा जन आंदोलन करेगी। इस कैंडल मार्च में उनके साथ उनकी धर्मपत्नी व नगर की सैकड़ों माताओं बहनों ने डोली को न्याय दिलाने की बात कहीं।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

More Stories
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले
नई दिल्ली 04सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली*गुरुवार, 04 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*