औरैया 28 सितम्बर *निकेता बनी स्कूल कैप्टन बैच लगाकर किया सम्मान*
*फफूँद,औरैया।* कस्बा फफूँद स्थित एक्सिस पब्लिक स्कूल में बच्चों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद विजयी बच्चों का शपथ ग्रहण समारोह विधिवत संपन्न हुआ। स्कूल कैप्टन निकिता, हेड बॉय पुष्पेंद्र व हेड गर्ल सौम्या श्रीवास्तव तथा सभी हाउस के कैप्टन व वाइस कैप्टन को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत प्रधानाचार्य श्री ए. के. दुबे जी ने सभी बच्चों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के साथ साथ इनको कार्य के प्रति जिम्मेदारी व अन्य क्रिया- कलापों के बारे में बताया। साथ ही अपने आचरण व्यवहार एवं कार्यकुशलता आदि से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन भली भांति करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस कार्यक्रम में सभी हाउस इंचार्ज अध्यापक रवि यादव , सतेंद्र, सुदीप व देवेंद्री के साथ-साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें