January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 28 अप्रैल *व्यापार मंडल की बैठक में निष्क्रीय पदाधिकारियों को किया गया पदमुक्त*

औरैया 28 अप्रैल *व्यापार मंडल की बैठक में निष्क्रीय पदाधिकारियों को किया गया पदमुक्त*

औरैया 28 अप्रैल *व्यापार मंडल की बैठक में निष्क्रीय पदाधिकारियों को किया गया पदमुक्त*

*दिबियापुर,औरैया।* प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल की पदाधिकारी मासिक बैठक भगवतीगंज में महामंत्री के प्रतिष्ठान राजाभैया ज्वैलर्स पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजेश पोरवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसमें अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज ने संगठन की सक्रियता एवं मजबूती के लिये उपस्थित पदाधिकारियों के साथ चर्चा की एवं कई प्रस्ताव भी रखे गये जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई और 21 सदस्यीय कार्यकारिणी से निष्क्रीय सात पदाधिकारियों को पदमुक्त भी कर दिया गया, एवं रिक्त हुए पदों पर नए सक्रिय सदस्यों को कार्यकारिणी में अतिशीघ्र स्थान दिया जायेगा। महामंत्री राजेश सोनी राजाभैया ने मासिक बैठक प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को होने की घोषणा की और सभी को प्रत्येक बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश भी दिया। मासिक बैठक में कोषाध्यक्ष नवीन गणेश पोरवाल,रामऔतार बाथम,संजीव गुप्ता,गजेंद्र सिंह पाल, अजय पोरवाल, अमित पोरवाल, प्रदीप दुबे, प्रशांत शक्ती गुप्ता, मयंक भदौरिया, रामचंद्र छोटे पोरवाल उपस्थित रहे।