औरैया 28 अगस्त *गोवंशों के स्वच्छंद विचरण से सड़कों पर निकलना दुश्वार*
*औरैया।* भले ही सरकार के द्वारा जिले में गौशालाएं बनवाए जाने का खूब ढिंढोरा पीटा जा रहा हैं, लेकिन अधिकांश आवारा जानवर किसानों की फसलों को खाते रौंदते व सड़कों पर स्वछंद विचरण कर रहे हैं। जिससे जहां किसान परेशान हैं वही सड़कों पर आवारा पशुओं से टकराकर वाहन दुर्घटनाएं भी हो रहीं हैं।
तहसील क्षेत्र के गांव हुकुमपुर डेरा के सामने एक सैकड़ा से अधिक आवारा जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं। जिससे कि राहगीरों को आने जाने में परेशानी हो रही है किसी भी समय सड़कों पर बड़ी दुर्घटनाएं होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। आवारा जानवर किसानों की हजारों रुपए की लागत और मेहनत से तैयार फसलें उजाड रहे हैं। भाग्यनगर में बनी बड़ी गौशाला बनी हुई है फिर भी आवारा जानवर घूमते नजर आ रहे हैं। प्रधान शिवाजी ने बताया है कि यहां पर 100 से ज्यादा आवारा जानवर है, जो किसानों की मक्का, धान , बाजरा व सब्जी जैसी फसलें चर कर बर्बाद कर दे रहे हैं।सड़क पर लोगों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है । समस्या से पीड़ित किसानों की आप लोगों ने शासन व जिला प्रशासन से आवारा जानवरों को गौशालाओं में आश्रय दिलाए जाने की मांग की है।
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*