September 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

[4/27, 6:05 PM] Ram Prakash Upaajtak: *दिन रात बिजली कटौती से मचा हाहाकार, जनमानस बेहाल*

*दिबियापुर,औरैया।* औद्योगिक नगर दिबियापुर में पिछले सप्ताह से विद्युत आपूर्ति बुरी तरह से लड़खड़ाई हुई है जहां अघोषित कटौती ने लोगों के रातों की नींद छीन ली है वही बुजुर्ग बच्चे सभी की रात में नींद पूरी न होने के कारण डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं। इस समय भीषण गर्मी में भयंकर कटौती के कारण दिबियापुर नगर में 21 घंटे 30 मिनट सप्लाई मिलने के बजाय महज 9 घंटे सप्लाई मुश्किल से मिल रही है रात का हाल बहुत ही बुरा है, 10 मिनट सप्लाई आती है तो आधा घंटे के लिए चली जाती है उसी तरह से रात 9 बजे के बाद रोज ड्रामा होता है उसके बाद पनकी कंट्रोल से अघोषित कटौती चालू होती है फिर सुबह 6 बजे यही होता रहता है मुश्किल से 9 घंटे ही लाइट मिल पा रही है। सरकार के आदेश के बावजूद लोगों को तय शेड्यूल से लाइट न मिलना लोगों में एक भयंकर आक्रोश पनप रहा है यह भयंकर आक्रोश कभी भी रौद्र रूप ले सकता है। इस बाबत जब अधिशाषी अभियंता से बात की गई उन्होंने ऊपर से सप्लाई न मिलने के कारण बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। बिजली अधिकारियों से लोगों ने रात के विद्युत आपूर्ति कटौती मुक्त का अनुरोध किया है जिससे कम से कम लोगों को चैन से नींद मिल सके और लोग डिप्रेशन के शिकार न हो।
[4/27, 6:05 PM] Ram Prakash Upaajtak: *साक्षात्कार 28 को*

*औरैया।* विश्वकर्मा श्रम योजना के अंतर्गत ट्रेड दर्जी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में 28 अप्रैल को कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र औरैया में संपन्न होगा। यह जानकारी जिला उद्योग अधिकारी उत्कर्ष चन्द्र ने देते हुए बताया कि समस्त अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित उक्त तिथि को समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.