औरैया 27 अक्टूबर *भूसा में आग लगने से दो बाइक जलकर हुई राख*
*फफूँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात अचानक भूसा में आग लग जाने से उसमें खड़ी दो बाइक जलकर राख हो गई। भूसा से रात में आग की लपटे देख कर आस-पास भगदड़ मंच गई। गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फफूँद थाना क्षेत्र के ग्राम परघईपुर में बीती रात धीरेन्द सिंह पुत्र स्व भागीस्थ सिंह के घर में वरामदा में पड़ी टीन सेट में भूसा भरा था। उसी में दो बाइक खड़ी थी। अचानक रात के समय भूसा में आग लग गई। आग की लपटे देख कर आस- पास भगदड़ मंच गई। गांव वालो ने धीरेन्द सिंह के घर पर पहुँचकर भूसा पर पानी डालने लगे। गांव वाले आस- पास के नलो से वाल्टी में पानी भर-भर कर भूसा की आग बुझाने में जुट पड़े और चारो ओर से पानी की बौछार से धीरे-धीरे आग पर काबू पाने में सफल रहे। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया तब तक उसमें खड़ी बाइक सुपर स्पेलेन्डर व पैसनप्रो बाइक आग की चपेट में आकर जल गई। पीडित धीरेन्द सिंह ने बताया कि आग से लगभग एक लाख से अधिक का नुकसान हो गया है। भूसा जल जाने से जानवरों के लिए चारा की समस्या बन गई है।
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….