औरैया 27 अक्टूबर *जल ही जीवन है, इसको नष्ट न किया जाए- अनवर वारसी*
*औरैया।* नेहरू युवा केन्द्र औरैया उत्तरप्रदेश द्बारा ब्लाक औरैया ग्राम पढ़ींन में बुधवार को युवा मंडल विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को सम्बोधित करते जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने युवा मंडल विकास कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए नवयुवा मंडल गठित करने का आहवान किया। कहा कि जो नेहरू युवा केन्द्र द्बारा संचालित युवा मंडल बने हैं , जो निष्क्रिय है , उन्हें सक्रिय बनाने पर जोर दिया गया।इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय जल शक्ति मिशन अभियान में युवाओं को जल का महत्व बताते हुए जल ही जीवन है। जल को नष्ट न किया जाए।जल को सुरक्षित रखने पर बल दिया गया। जल शक्ति कार्यक्रम पर उपस्थित युवाओं को जल शक्ति मिशन अभियान की शपथ दिलाई गई।
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।