औरैया 27 अक्टूबर *जल ही जीवन है, इसको नष्ट न किया जाए- अनवर वारसी*
*औरैया।* नेहरू युवा केन्द्र औरैया उत्तरप्रदेश द्बारा ब्लाक औरैया ग्राम पढ़ींन में बुधवार को युवा मंडल विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को सम्बोधित करते जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने युवा मंडल विकास कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए नवयुवा मंडल गठित करने का आहवान किया। कहा कि जो नेहरू युवा केन्द्र द्बारा संचालित युवा मंडल बने हैं , जो निष्क्रिय है , उन्हें सक्रिय बनाने पर जोर दिया गया।इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय जल शक्ति मिशन अभियान में युवाओं को जल का महत्व बताते हुए जल ही जीवन है। जल को नष्ट न किया जाए।जल को सुरक्षित रखने पर बल दिया गया। जल शक्ति कार्यक्रम पर उपस्थित युवाओं को जल शक्ति मिशन अभियान की शपथ दिलाई गई।
More Stories
हल्द्वानी11जनवरी25*पंजाबी समाज में धूमधाम से मनाया गुरु मां लोहड़ी उत्सव*
कौशांबी11जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी11जनवरी25*मूरतगंज चौराहा से अतिक्रमण हटवाते हुए उपजिलाधिकारी चायल व क्षेत्राधिकारी चायल ने दुकानदारों को दी कड़ी हिदायत*