औरैया 26 सितम्बर *125 वर्ष पुरानी रामलीला का परम्परागत तरीके से हुआ शुभारम्भ*
*पूर्वजों की मर्यादा को कायम रखते हुए थानाध्यक्ष ने किया पूजन*
*ऐरवाकटरा,औरैया।* कस्बा के अंतर्गत पड़ने वाले रामलीला मैदान में पिछले 125 वर्षों से हो रही मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम की लीला श्री आदर्श रामलीला कमेटी के द्वारा विशाल रामलीला महोत्सव का 126 वां शुभारंभ परंपरागत तरीके से थानाध्यक्ष राम सहाय पटेल के द्वारा पूजन आरती व फीता काटकर किया गया।
वही मौके पर मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष राम सहाय पटेल ने कहा कि आप सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन चरित्र पर कुछ न कुछ सीख लेनी चाहिए कि किस प्रकार भगवान राम ने अपने पिता की बात को मानते हुए सहर्ष चौदह वर्षो तक वनवासी बनकर अपना जीवन व्यतीत किया, साथ ही भ्रात लक्ष्मण ने अपना भाई का फर्ज निभाने के लिए बड़े भाई के साथ वनवासी बनकर रहे तथा माँ जानकी ने भी अपने पति धर्म का पालन करते हुए साथ – साथ वन को गयी। कठिन से कठिन परिस्तिथियों में भी माँ जानकी ने अपने सतित्व को नही छोड़ा। जरूरत पड़ने पर माँ जानकी ने अग्नि परीक्षा भी दी। साथ ही थाना प्रभारी ने अपने-अपने माता पिता की बात मानने के लिए युवाओं को प्रेरित किया एवं श्री आदर्श रामलीला समिति से इसी तरह पुरानी रामलीला को अनवरत रूप से जिन्दा रहने के लिए प्रेरित किया, जिससे आने वाली नई पीढ़ी को भी मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम की याद बनी रहे तथा समाज को एक नई शिक्षा मिले। वही श्री आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रधान सरमन सिंह एवं कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा थानाध्यक्ष राम सहाय पटेल एवं क़स्बा प्रभारी जितेंद्र कुमार साल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से आदर्श रामलीला समिति के प्रबंधक इन्द्र प्रकाश तिवारी, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता,कोषाध्यक्ष अरुण कुशवाह , मंत्री मोहित कुशवाह ,महामंत्री रतन पोरवाल , आडिटर सचिन गुप्ता , उप प्रबंधक वीनू सक्सैना , मंच संचालक मंटू तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रानू पालीवाल, नारायण तिवारी, अनूप यादव समेत लगभग पांच सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण