औरैया 26 सितम्बर *पुलिस ने वांछित, वारंटी, इनामियां, जिलाबदर व हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार*
*औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में वांछित/वांरटी एवं इनामिया व जिलाबदर ,हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तो की धरपकड़ अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी ऐरवाकटरा राम सहाय पटेल के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा गस्त चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जिलाबदर अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र लल्ला सिंह निवासी नगला पहाडी थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया को नगला पहाडी से बरौना खुर्द कच्चे रास्ते पर लगभग 550 मीटर दूरी पर समय करीब 18.15 बजे हिरासत मे लिया गया। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। जिसके सम्बन्ध मे थाना एरवाकटरा में गुण्डा निवारण अधिनिय पंजीकृत कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राम सहाय पटेल मय टीम मौजूद रहे।
इसी तरह से कोतवाली औरैया के उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह मय हमराह थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा गस्त/चेकिंग क दौरान वारंटी अभियुक्त राजकुमार पुत्र बाबूराम निवासी बसंतपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त विभिन्न धाराओं में वारंटी था। इसी प्रकार से इसी कोतवाली के उ0नि0 ग्रीशचन्द्र मय हमराह थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा गस्त/चेकिंग क दौरान अभियुक्त दीपू दुबे पुत्र राम लखन निवासी मोहल्ला बनारसीदास थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को एक मुकदमा के संबंध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जबकि थाना बेला के उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह मय हमराह थाना बेला औरैया पुलिस द्वारा गस्त/चेकिंग क दौरान वारंटी अभियुक्त शिवराम सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी जयसिंह की मडैया थाना बेला जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त के खिलाफ थाना बेला में मुकदमा पंजीकृत है जिसमें वह वारंटी था। इसके अलावा जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत 15 व्यक्तियों का चालान किया गया। इसके साथ ही कुदरकोट के उ0नि0 राम सेवक सिंह मय हमराह गस्त/चेकिंग के दौरान वारंटी अभियुक्त बलवीर सिंह पुत्र सूबेदार निवासी नगला कमले वैवाह थाना कुदरकोट जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। पकड़ा गया अभियुक्त विभिन्न धाराओं में वारंटी था।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*