October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 26 दिसम्बर *जान जोखिम मे डालकर ट्रैक पार करने को मजबूर बाइक सवार*

औरैया 26 दिसम्बर *जान जोखिम मे डालकर ट्रैक पार करने को मजबूर बाइक सवार*

औरैया 26 दिसम्बर *जान जोखिम मे डालकर ट्रैक पार करने को मजबूर बाइक सवार*

*कंचौसी,औरैया।* पिछले शुक्रवार सुबह से बन्द कंचौसी रेलवे पूर्वी क्रासिंग पर ट्रैक मरम्मत के आखिरी दिन अप और डाउन दोनो ट्रैकों पर रविवार को रेलवे लाइन की मरम्मत कर ट्रैक पर गिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है, ट्रैक मरम्मत कार्य आने जाने वाले वाले वाहनों के लिए मुसीबत बना हुआ है, जहा आधा सैकड़ा डम्पर ट्रक पिछले तीन दिन से लदे व खाली दोनो तरफ खडे है,ट्रको को गन्तव्य तक पहुंचने इसके अलावा कोई सुगम रास्ता नही है, साइकिल व बाइक सवार पैदल लोग बंद फाटक के बीच काम कर रहे कर्मचारियो के सामने आती सुपरफास्ट ट्रेनो के सामने जान जोखिम मे डाल बाइक लेकर निकल रहे है, जिन्हे आरपीएफ पुलिस मौके पर रहने के बाद भी नही रोक पा रही है। ट्रैक इंजीनियर रविवार रात तक क्रासिंग खोलने का भरोसा दे रहे है, लेकिन अभी एक सप्ताह तक ट्रेनो को कासन देकर धीमी गति से निकाला जायेगा, वहीं राजधानी एक्सप्रेस, स्वर्ण शताब्दी, वन्दे भारत, एक्सप्रेस, सम्बलपुर जम्मूतवी, नीलांचल एक्सप्रेस, पटना कोटा, फरक्का एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों को तीस के काशन से पास करवाया जा रहा है।