औरैया 26 जून *भीषण गर्मी में नहर में नहाकर लुफ्त उठाते लड़के*
*कंचौसी,औरैया।* जून माह की भीषण गर्मी में पशु पक्षियों के साथ साथ युवा लड़के भी बम्बों और नहरों का सहारा लेकर गर्मी से बचने के लिए स्नान के साथ ठंडे पानी का आनंद ले रहे है। यह नजारा कस्बा कंचौसी के निचली गंगा नहर का है जहां दर्जनों लड़के प्रतिदिन दोपहर में नहर के पानी में नहाकर आनंद लेते है।नहर में पानी छोड़े जाने का कस्बे के लोगो ने सिंचाई विभाग का आभार जताया क्योंकि नहर सूखी पड़ी रहने पर पशु पक्षी ब पालतू मवेशी बहुत व्याकुल थे। वैसे तो सब ठीक ही है लेकिन लोग अब आसमान से होने वाली वर्षा का इंतजार कर रहे है ताकि सभी लोग प्राकृतिक मौसम का आनंद ले सकें और किसानों को भी राहत मिल सके।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अलीगढ़31अक्टूबर25*मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार !!