October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 26 जून *भीषण गर्मी में नहर में नहाकर लुफ्त उठाते लड़के*

औरैया 26 जून *भीषण गर्मी में नहर में नहाकर लुफ्त उठाते लड़के*

औरैया 26 जून *भीषण गर्मी में नहर में नहाकर लुफ्त उठाते लड़के*

*कंचौसी,औरैया।* जून माह की भीषण गर्मी में पशु पक्षियों के साथ साथ युवा लड़के भी बम्बों और नहरों का सहारा लेकर गर्मी से बचने के लिए स्नान के साथ ठंडे पानी का आनंद ले रहे है। यह नजारा कस्बा कंचौसी के निचली गंगा नहर का है जहां दर्जनों लड़के प्रतिदिन दोपहर में नहर के पानी में नहाकर आनंद लेते है।नहर में पानी छोड़े जाने का कस्बे के लोगो ने सिंचाई विभाग का आभार जताया क्योंकि नहर सूखी पड़ी रहने पर पशु पक्षी ब पालतू मवेशी बहुत व्याकुल थे। वैसे तो सब ठीक ही है लेकिन लोग अब आसमान से होने वाली वर्षा का इंतजार कर रहे है ताकि सभी लोग प्राकृतिक मौसम का आनंद ले सकें और किसानों को भी राहत मिल सके।