औरैया 26 जुलाई *विद्यालयों में मनाया गया कारगिल विजय दिवस*
*दिबियापुर,औरैया।* सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दिबियापुर में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया,कार्यक्रम के प्रमुख आचार्य उत्कर्ष पोरवाल नें कारगिल में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि कविता सुना कर अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में आचार्य गिरीश शुक्ला नें बच्चों को कारगिल युद्ध के विषय में विस्तार से समझाया।
उन्होंने बताया कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसलिए प्रत्येक वर्ष हम 26 जुलाई को विजय दिवस मनाते है। इस अवसर पर अदिति ने विजय गीत गया और अनन्या ने स्वयं रचित हुई देशभक्ति से प्रेरित काव्य पाठ किया। भैया ऋषभ और हर्ष ने देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने आशीर्वचन में कहा की हम सबको देश भक्त होना चाहिए, और समय आने पर देश के लिए प्राण तक न्यौछावर करने चाहिए, उन्होंने अपने काव्य संग्रह से चार पंक्तियां भी सबको गाकर सुनाई।उधर पीबीआरपी एकेडमी औरैया में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। जहां शिक्षकों ने बच्चों को कारगिल विजय के बारे में बताया।स्कूल के प्रबंधक ई. दिनेश पाण्डेय ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को कारगिल संघर्ष में जीत को चिन्हित करने के लिये मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध 60 दिनों से अधिक समय तक चला। जो कि 26 जुलाई को समाप्त हुआ। भारतीय सेना ने विजय दिलाकर भारत माता की आन बान शान की रक्षा की। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य निवेश अग्रवाल ने धरती माता तथा भारत देश के प्रति गहरी सोच तथा निष्ठा को दर्शाते हुए कार्यकम को अपने राष्ट्र का सम्मान और सेवा करने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर सोनाली, आकांक्षा, शुभम, सारिका, अतुल, हिमांशु आदि स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,