औरैया 25 सितंबर *गरीब दिवस के अवसर पर लगा जागरूकता शिविर*
*औरैया।* आईएसए के रूप में चयनित संस्था ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा विकासखंड औरैया उपरोक्त संस्थान में 25 सितंबर शनिवार को गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर जल जीवन मिशन जागरूकता कैंप लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना “हर घर पाइप जल” के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एवं जल में हानिकारक रसायनिक तत्व की अधिकता होने वाले बहुत से लोगों की बारी में ग्रामीण रोगों की जानकारी दी गई। निरीक्षण करने आए जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा , मुख्य विकास अधिकारी , जिलाध्यक्ष औरैया, अधिशाषी अभियंता जल निगम औरैया , पूर्व ब्लाक प्रमुख सौरभ भूषण शर्मा , वर्तमान अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा , संस्था निदेशक राजवर्धन शुक्ला , टीम लीडर लालमणि व नरेंद्र पाल इत्यादि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
More Stories
दिल्ली 05मई25पुलिस ने 6 बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया, वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की.
सहारनपुर05मई25शहीद अनुज कुमार सैनी की प्रतिमा होगी स्थापित*
यूपी 05मई25में अचानक मौसम बदला, गाजीपुर में ओले गिरेः आंधी में कई पेड़ उखड़े; वाराणसी-जौनपुर समेत 10 शहरों में तेज बारिश…*