औरैया 25 फरवरी *गली-मुहल्लों में जीत हार की चर्चाओं का बाजार गर्म*
*मतगणना पर टिकी सभी की निगाहें*
*फफूँद,औरैया।* विधान सभा का चुनाव संपन्न होने के बाद गांव के गली गलियारों में दिन निकलते ही लोग जगह-जगह बैठे चुनावी चर्चाओं में व्यस्त दिख रहे हैं। क्षेत्र में ग्रामीण मतदान करने के बाद अब हार जीत का गणित लगा रहे हैं। तीसरे चरण में जनपद औरैया में मतदान तीन सीटों पर संपन्न हो चुका है और अब सभी की निगाहें 10 मार्च को मतगणना पर टिकी हुई है। पूरे औरैया जनपद में इस बार 61.31%प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं दिबियापुर विधान सभा में 62.58%और औरेया विधान सभा मे 60.00% और बिधूना विधान सभा मे 61.35% प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ।सभी दलों के समर्थक मतगणना होने के पहले ही चुनावी गुणा भाग लगाकर हार जीत की चर्चा कर रहे हैं तथा अपने दल के प्रत्याशी को बम्पर मतों से जीतने का दावा भी ठोंक रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के हर गली-मोहल्ले, दुकान, नुक्कड़ पर जीत हार की चर्चाओं का बाजार गर्म है। दिबियापुर विधान सभा के सभी गांव में लोग चौपालों पर चर्चाएं करते दिख रहे हैं। सपा समर्थक कह रहे हैं कि साइकिल तेज चली है तो वही भाजपा समर्थक कह रहे है कि एक बार फिर से तीनो विधानसभा में कमल ही खिलेगा। वहीं बसपा समर्थक यह भी कहते दिखे कि हाथी उठाकर सभी को पटक देगा। कांग्रेस समर्थक भी पीछे नहीं हैं वह भी कह रहे हैं रहे हैं कि पंजा भी कम नहीं चला।कुल मिलाकर अब हर किसी की निगाहें 10 मार्च को मतगणना पर टिकी हुई है। पूरी तरह से मतगणना के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि किस के सिर पर औरेया विधानसभा के तीन सीटों पर ताज सजेगा और वह विधायक कहलायेगा।
More Stories
गाजीपुर13जुलाई*जौनपुर के सरकोनी ब्लॉक में सरकारी योजनाओं से महिलाओ का हुआ सशक्तिकरण: विजय लक्ष्मी —————————————————–
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र सिंह घासीराम नैन आज हरिद्वार पहुँचे।
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए