औरैया 25 फरवरी **अरिंद नदी किनारे निकला अजगर*
*सहार,औरैया।* बेला थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी सहार के गांव मडोकमीत में शुक्रवार को अरिंद नदी किनारे टीले में निकले अजगर को ग्रामीणों ने देखा इसी दौरान खेतो में बकरियां चरा रहे गांव के लोगो ने देख लिया और पास आकर खड़े हो गए। शोरगुल सुनकर अजगर ने बिल में घुसने की कोशिश की जुसेब वन विभाग कर्मचारियों ने बाहर खीचकर पकड़ लिया । गांव मडोकमीत में लगभग 19 फिट लंबा और पचास किलो का अजगर निकलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी ,पुलिस ने वनविभाग को सूचना दी मौके पर चौकी इंचार्ज सहार राजपाल सिंह व पुलिस बल की मौजूदगी में वन विभाग के कर्मियों ने अजगर को पकड़ कर ले गये। तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
More Stories
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र सिंह घासीराम नैन आज हरिद्वार पहुँचे।
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें