औरैया 25 फरबरी *श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ा भक्तों का सैलाब,
औरैया जनपद के अजीतमल ब्लॉक रोड पर शंकर जी की बगिया मैं आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा समस्त नगर वासियों के सहयोग से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छटवे दिन की कथा का नगर वासियों ने श्रवण किया। आज कथा मे भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। इस अवसर पर स्वामी श्रीकांत तिवारी जी महाराज ने कहा कि भगवान ने राधा के घर से भी माखन चोरी किया । स्वामी जी ने राधा के पुत्र अनन्त की कथा सुनाई। स्वामी जी ने कहा की संसार को पाने के लिए प्रेम की जरूरत होती है। ब्रह्मा जी के 5वे शिर को शिव ने अपने त्रिशूल से अपनी ही शादी में काट दिया था उसका भी वर्णन किया।
स्वामी जी ने बताया कि जब भगवान ने पृथ्वी पर श्रीकृष्णा अवतार धारण किया तब सभी देवता और स्वयं ब्रह्मा व शिव जी भी भगवान की लीलाओं के साक्षी बने थे। उन्होंने बताया कि इस तरह जब भी पृथ्वी पर कहीं भी भगवान की लीला होती है, तो ये सब देवी-देवता भी वहां अवश्य आते है और भगवान के जन्मोत्सव का आनंद लेते है। स्वामी जी ने कहा कि 6 चीजों को कभी सर के नीचे नहीं रखना चाहिए, गेंद, ओखली, झाड़ू ,रस्सी, लक्ष्मी ,जूता चप्पल, सिर के समीप रखने से अनहोनी होती है। स्वामी जी ने बताया कि नौकरी पाने वालों युवाओं को हनुमान जी की मूर्ति रामायण पढ़ते हुए अपने घर में लगानी चाहिए और उसी की पूजा करनी चाहिए। जिस किसी का मकान नहीं बन रहा है उनके लिए उपाय बताएं हनुमान जी की मूर्ति आशीर्वाद देते हुए अपने घर के उत्तर दिशा में लगााकर पूजा अर्चना करनी चाहिए। स्वाम जी ने बताया कि यदि जो भी लोग पूजा करते हैं आसन लगाकर पूजा करें और आसन को उठाने से पहले 3 बार ओम इंद्राय नमः का जाप करें और जल को जरूर स्पर्श करें। वहीं गोवर्धन पूजा की और कथा का भी श्रोताओं ने श्रवण किया इस मौके पर एडवोकेट अरविंद सिंह , शेष नारायण सक्सेना, शैलेंद्र प्रजापति , सर्वेश कुमार,ज्ञानेंद्र प्रजापति , आदि मौजूद रहे। औरैया अजीतमल से राम जी पोरवाल की रिपोर्ट
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*