औरैया 25 जुलाई *वैदिक इंटर कॉलेज के मेधावी को मिलेंगे 48 हजार*
*दिबियापुर,औरैया।* राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के घोषित परिणाम में वैदिक इण्टर कालेज दिबियापुर के छात्र यश कुमार ने सफलता प्राप्त की है। इस परीक्षा में जिले में 1320 प्रतिभागी शामिल हुए थे, जिसमें से 147 सफल घोषित किये गए है। कक्षा 8 में पढ़ने वाले बच्चों की तैयारी के लिए विज्ञान शिक्षक मोहित सिंह सहित शिक्षक सुरेन्द्र कुमार और सौरभ शर्मा ने अपना योगदान दिया। प्रधानाचार्य डॉ संतोष कुमार शुक्ला ने छात्र एवं उसके पिता राम कुमार को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। बताया कि अब इस छात्र को कक्षा 9 से 12 तक अपनी पढ़ाई के लिए एक हजार/- प्रति माह के हिसाब से 4 साल में कुल 48 हजार रु/- छात्रवृत्ति मिलेगी। प्रवक्ता जितेन्द्र सिंह, अजय मिश्र सहित सभी शिक्षकों व् छात्रों ने छात्र यश को बधाई और शुभकामनाएं दीं। छात्र यश की सफलता से विद्यालय में ख़ुशी की लहर है।
More Stories
प्रतापगढ़8जुलाई25*अवैध तमंचे के साथ धराया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।
लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇
मथुरा8जुलाई25* आर्मी रेसिंग प्रतियोगिता में मथुरा के लाल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर लहराया परचम