July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 25 जुलाई *बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर बरसात में अधूरा काम व लापरवाही बनी मुसीबत*

औरैया 25 जुलाई *बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर बरसात में अधूरा काम व लापरवाही बनी मुसीबत*

औरैया 25 जुलाई *बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर बरसात में अधूरा काम व लापरवाही बनी मुसीबत*

*औरैया।* बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर बरसात मुसीबत बनी है।16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शुभारंभ तो कर दिया लेकिन कई जगह अधूरा काम और लापरवाही मुसीबत बन रही है। जालौन में हादसे के बाद औरैया से इटावा तक सड़क एक्सप्रेस वे धसका। सोमवार को हरियाणा से मानिकपुर चित्रकूट अपने मामा के निधन पर जा रहे एक एक परिवार की गाड़ी हाइवे पर हुए गड्ढे में घुसी और आगे का एक पहिया निकल गया और और रिम टेढ़े हो गए। किसी तरह बचे परिवार ने भगवान को शुक्रिया किया और शिव जी पर प्रसाद चढ़ाने की बात कही।
नव निर्मित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का सफर हादसों का सफर बनता का रहा है। बरसात में यह थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हिसार हरियाणा निवासी इंजीनियर अनुज पांडे अपनी मां के साथ चित्रकूट के मानिकपुर तहसील क्षेत्र में मामा के निधन होने पर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार औरैया जिले में 256 नंबर एक्सप्रेस-वे पर पहुंची। तभी अचानक से सड़क में बने लंबे चौड़े गड्डे में जा घुसी। जिससे कार के तीन टायरों की रिम टेढ़ी हो गई। एक पहिया खुल गया। किसी तरह कार कंट्रोल हुए और गड्ढे से निकल कर सड़क पर खड़ी हो गई। कार सवार अंदर ही टकराकर मामूली चोटिल हो गये। कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस पर कार सवार अनुज व उनकी मां ने भगवान को शुक्रिया अदा कर शिव जी पर प्रसाद चढ़ाने की बात कही।बताते है कि इसके बाद अनुज ने हाइवे पेट्रोलिंग को फोन किया तो कुछ देर में ही हाईवे पेट्रोलिंग की पुलिस मौके पर आ गई थी । इसके बाद कार के रिम को मिस्त्री से मरम्मत कराकर और पहिया फिट कराकर रवाना किया गया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.