औरैया 23 सितम्बर *जगह-जगह हुआ जलभराव मच्छरों एवं कीटाणुओं से किसान परेशान*
*कंचौसी,औरैया।* सहार ब्लॉक के कस्बा कंचौसी में ढिकियापुर से डेरा जोगी के सामने रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले किसानों के लिए बड़ी जटिल समस्या पैदा हो गई है। बरसात का भरा पानी और बड़ी बड़ी घास में मच्छरों और जहरीले कीटाणुओं का प्रकोप बढ़ गया है।सीएम पोर्टल पर शिकायत करने के बाद भी सड़क न बनने के कारण किसान पहले से ही परेशान थे, उन्हें अपने घरों तक आने-जाने के लिए लगभग अभी भी तीनसौ मीटर पानी में घुसकर जाना पड़ता है। लेकिन अब उसी पानी में जहरीले कीटाणुओं के उत्पन्न हो जाने के कारण पानी में घुसना परेशानी का सबब बना हुआ है। कई किसानों का कहना है कि मजबूरी में पानी में घुसकर बाजार आदि से घरेलू सामान आदि के लिए जाना पड़ता है लेकिन जहरीले कीड़ों के कारण पैरों में फफोके पड़ जाते है।उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है,क्या किसी की जान चली जाएगी तब सुनवाई होगी।योगी सरकार के होते हुए भी किसानों का यह एक बड़ा सवाल है,क्या इस समस्या का हल योगी सरकार में नही होगा जो किसानों के हितों के लिए लगातार कार्य कर र हुही है। अब देखना यह है कि आखिर किसानों को कब तक इंतजार करना पड़ेगा। ढिकियापुर के किसानों का कहना है कि पिछले वर्ष भी इसी तरह बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी तब औरैया ए डी एम रेखा एस चौहान ने किसानों के दुख दर्द को समझा और सिंचाई विभाग को तुरंत जल निकासी के निर्देश दिए तब किसानों को राहत मिल सकी किसानों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही जल निकासी करवाकर किसानों के घरों के आस पास कीट नाशक दवा का छिड़काव किया जाए।
More Stories
बसहारनपुर 11अप्रैल25*बिहारीगढ़ सहारनपुर जनपद के दिल्ली–देहरादून नेशनल हाईवे पर उस वक्त अफरातफरी मच गई
बिजनौर11 अप्रैल25: दुकानदार को धमकाते सिपाही का वीडियो वायरल
मथुरा 13 अप्रैल 2025*थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा एनबीडब्लू अभियान के दौरान 01 वारंटी को किया गिरफ्तार ।*