औरैया 23 मार्च*अपह्रत बच्चे की सकुशल बरामदगी व मुख्य अभियुक्त की पुलिस मुतभेंड में हुई गिरफ्तारी
*थाना दिबियापुर क्षेत्रांतर्गत हुए अपह्रत बच्चे की सकुशल बरामदगी व मुख्य अभियुक्त की पुलिस मुतभेंड में हुई गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गयी बाइट।*
औरैया: चचेरा चाचा ही निकला मासूम के अपहरण का मास्टर माइंड।दो माह से रच रहा था अपहरण की साजिश।पैसों के लालच ने भुला दी इंसानियत।मासूम के स्नेह को भूल दरिंदा बना चचेरा चाचा।पुलिस मुठभेड़ के बाद दबोचा गया अपहरणकर्ता अपहरण में महिला भी शामिल होने की हुई पुष्टि।पुलिस ने कुशलता पूर्वक बरमाद की माँ की ममता।मासूम को परिजनों को सौंपा।कल सुबह 9 बजे घर के बाहर से लापता हुआ था मासूम।दिबियापुर थाना क्षेत्र के कनारपुर गांव का
औरैया में 5 साल के बच्चे के अपरहण होने से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप। कल सुबह हुआ था अपरहण। औरैया पुलिस ने मासूम बच्चें सह कुशल 12 घण्टे के भीतर किया बरामद। एक आरोपी हुआ गिरफ्तार मुख्य आरोपी फरार। परिजनों ने 20 लाख रूपये की फिरौती का लगया था आरोप। बच्चे का सीसीटीवी फुटेज भी आया था समाने। पुलिस की कई टीम बच्चे की कर रही थी तलाश। दिबियापुर थाना क्षेत्र के कनारपुर गांव का मामला।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया