औरैया 23 फरवरी *फांसी पर झूलता मिला अधेड़ का शव*
*अजीतमल,औरैया।* कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर हाईवे निवासी लक्षमण सिंह (51 वर्ष) पुत्र बाबू लाल बाल्मीकि वह अपने भाई छोटेलाल के घर रहता था। पत्नियों के जाने के बाद वह मानसिक तौर पर परेशान रहता था, और अक्सर रहने के लिये अपनी रिश्तेदारियों में चला जाता था। सात दिन पूर्व ही वह अपने भाई के घर अजीतमल आया था। बुधवार को उसका शव घर के पास ही खड़े चिल्ली के पेड़ से रस्सी से लटका मिला। जिसके बाद मृतक के भाई ने सूचना अजीतमल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे अजीतमल कोतवाली के हलका इन्चार्ज अजय पाल ने घटना के सम्बंध में मृतक के परिजनों से जानकारी की और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*नेपाल सीमा को इस्लामिक लैंड बनाने की थी तैयारी
# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।