May 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 23 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

औरैया 23 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[8/23, 10:08 PM] Ram Prakash Upaajtak: *जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से झंडा उतारने की अपील*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने मंगलवार को जनपद वासियों से अपील कर कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव अब सकुशल सम्पन्न हो चुका है. लेकिन अब भी कुछ प्रतिष्ठानों व घरों में तिरंगा फहरा रहा है, जिसे सभी लोग तिरंगा को ससम्मान उतारकर धरोहर के रूप में अपने पास सुरक्षित रख लें। हमें तिरंगे का सम्मान करना है तिरंगा कहीं फट कर गिर जाता है तो उसका अपमान होगा हम एक सच्चे देशवासी की तरह तिरंगे को धरोहर के रूप में रख ले।
[8/23, 10:08 PM] Ram Prakash Upaajtak: *दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कार की धनराशि बढ़कर 25 हजार हुई*

*औरैया।* जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशुतोष सिंह ने अवगत कराया कि “विश्व दिव्यांग दिवस” 3 दिसंबर के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वैच्छिक संस्थाएं, दिव्यांग व्यक्ति, नियोक्ता, नियोजक आदि को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है जिसमें पुरस्कार की धनराशि 5 हजार रुपये से बढ़कर 25 हजार रुपये कर दिया गया है। नियमावली के अनुसार 12 श्रेणियों की पात्रता रखने वाले पुरस्कार के लिए अपना प्रस्ताव जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में प्राप्त करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
[8/23, 10:08 PM] Ram Prakash Upaajtak: *तीनो विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल की सूची का आलेख्य का हुआ प्रकाशन*

*औरैया।* जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के शत-प्रतिशत सत्यापनोपरान्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा प्राप्त कराए गए प्रस्तावों पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किए जाने के उपरांत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-25 के अंतर्गत दिनांक 22 अगस्त 2022 को मतदेय स्थलों के समायोजन के संबंध में आपत्तियों एवं सुझाव हेतु 202- बिधूना, 203- दिबियापुर एवं 204- औरैया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदेय स्थल की सूची का आलेख्य प्रकाशन करा दिया गया है।आलेख्य प्रकाशित मतदेय स्थल सूची जिला निर्वाचन कार्यालय समस्त तहसीलों में तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जन सामान्य के अवलोकनार्थ नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। उक्त के संबंध में यदि किसी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/ मंत्री एवं जन सामान्य को कोई आपत्ति/ सुझाव हो तो तत्काल लिखित रूप से संबंधित उप जिलाधिकारी कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करने का कष्ट करें।
[8/23, 10:08 PM] Ram Prakash Upaajtak: *अवैध शराब में 15 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

*कब्जे से 113 क्वार्टर नाजायज देशी शराब व 95 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में अवैध शराब के निष्कर्षण व ब्रिकी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद औरैया पुलिस द्वारा टीमें गठित कर अवैध शराब के साथ कुल 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कब्जे से 113 क्वार्टर नाजायज देशी शराब व 95 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किए गये है।

*वांरटी अभियुक्त गिरफ्तार*

*औरैया।* थाना अजीतमल के उ0नि0 दिनेश कुमार द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्त सुनील त्रिपाठी पुत्र जगदीश नारायण निवासी मिश्रीपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया संबंधित मा0 न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट औरैया अपील संख्या 1642/08 में वारंटी था।

*नाजायज गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*औरैया।* थाना दिबियापुर के उ0नि0 नीरज शर्मा द्वारा भ्रमण के दौरान अभियुक्त सुनील पुत्र सीताराम निवासी शिवाजी नगर बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 350 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.