May 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 23 अगस्त *कस्बा में रेडीमेड शोरूम एवं गोदाम में लगी भीषण आग*

औरैया 23 अगस्त *कस्बा में रेडीमेड शोरूम एवं गोदाम में लगी भीषण आग*

औरैया 23 अगस्त *कस्बा में रेडीमेड शोरूम एवं गोदाम में लगी भीषण आग*

*ऊपरी मंजिल में फंसे परिवार को निकालने में जुटे दमकल कर्मी*

*लाखों का माल राख,पांच दमकल गाडियां आग बुझाने में जुटी*

*औरैया।* दिबियापुर कस्बे के फफुंद रोड स्थित पब्लिक परम रेडीमेड एवं साड़ी सेंटर पर मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे आग लग गई। आग दूसरी तीसरी मंजिल में विकराल थी। ऊपरी मंजिल में परिवार के लोग फंसे थे। दमकल गाड़ियां और पुलिस फोर्स पहुंच गई। दमकल गाड़ियां आग बुझाने में विफल हुई तो गैल और औरैया की पांच गाड़ियां आग बुझाने जुटी है और दमकल कर्मी नशेनी लगाकर परिवार ले लोगों को बाहर निकालने में जुटे थे। दो बच्चे व एक महिला फंसे होने पर दीवाल तोड़कर निकालने की कोशिश की जा रही थी। आग से करीब तीस लाख से अधिकल से नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
दुर्गा नगर निवासी रवि शुकला की पब्लिक परम साड़ी एवं गारमेंट्स की दुकान है। जिसमें तीन भाइयों का मालिकाना हक है।चार मंजिल तक शोरूम और गोदाम है। चौथे व पांचवे मंजिल पर तीनों भाइयों का परिवार रहता है। मंगलवार की रात करीब साढे 8 बजे अचानक दूसरी मंजिल में आग लग गई। आग ने एकदम विकराल रूप धारण किया। दमकल की गाड़ी आई लेकिन आग पांचों मंजिल पर फैल गई। दमकल की पांच गाड़ियां बुझाने में जुट गई। दमकल कर्मी ने दो महिलाओं और तीन बच्चों को निकाल लिया। जबकि एक महिला व एक बच्चा फंसा था। जिसे निकालने केलिए पड़ोस के मकान से दीवाल तोड़कर कोशिश की जा रही थी। सीओ सुरेंद्र नाथ समेत तमाम पुलिस फोर्स मौके पर था। कुछ दमकल कर्मी ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर अंदर गए लेकिन बच्चे व महिला को निकालने में असफल रहे। देर रात तक रेस्क्यू चलने की सम्भावना है। आग से करीब तीस लाख से अधिक के नुकसान की संभावना है। आग लगने का काऱण स्प्ष्ट नहीं हो सका। शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.