July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 22 सितम्बर *उपनिदेशक ने बांटे कार्ड, खिल उठे बुनकरों के चेहरे*

औरैया 22 सितम्बर *उपनिदेशक ने बांटे कार्ड, खिल उठे बुनकरों के चेहरे*

औरैया 22 सितम्बर *उपनिदेशक ने बांटे कार्ड, खिल उठे बुनकरों के चेहरे*

*सभासद शब्बीर कुरैशी की मौजूदगी में हुआ कार्ड वितरण कार्यक्रम*

*फफूँद,औरैया।* भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को नगर के मोहल्ला ऊँचाटीला, भराव,ज़ुबैरी, तरीन, बाबा का पुरवा,गांव सराय बिहारी दास सहित आदि जगहों पर लगभग साढ़े पांच सौ हथकरघा बुनकरों को कार्ड विरतण किया गया। वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार बुनकर सेवा केंद्र मेरठ के उपनिदेशक लालता प्रसाद ने कहा कि बुनकरों के लिए जो भी लाभकारी योजनाएं आयेंगी सरकार इन कार्ड के जरिये ही देगी। सभासद शब्बीर कुरैशी ने कहा कि बुनकरों के लिए जो भी सरकारी योजनाएं आयेंगी उनसे लाभान्वित कराने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।इस मौके पर वैभव त्रिपाठी तकनीकी अधीक्षक बुनकर सेवा केंद्र मेरठ, शादाब अहमद, मुईनुद्दीन अंसारी, इकबाल चौधरी, जमीर कुरैशी, शमीउल्ला खान, चांद, अकील कुरैशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.