October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 22 जून *हाथ फिराते ही उखड़ रही है 15 लाख की बनी सड़क*

औरैया 22 जून *हाथ फिराते ही उखड़ रही है 15 लाख की बनी सड़क*

औरैया 22 जून *हाथ फिराते ही उखड़ रही है 15 लाख की बनी सड़क*

*ग्रामीण हुए आक्रोशित, हंगामा कर डीएम व कमिश्नर से की शिकायत*

*औरैया।* लोकनिर्माण विभाग में सत्तापक्ष के ठेकेदार किस तरह से खेल करते हैं यह उसका उदाहरण है। बिरिया से रूदौली गांव के लिए दो किमी की 15 लाख लागत से बनी सड़क हाथ फिराने से ही उखड़ रही है। ट्रैक्टर या अन्य वाहन चलने पर गड्ढे हो रहे हैं।ग्रामीण अक्रोशित हो रहे हैं। आज ग्रामीणों ने हंगामा कर इसकी शिकायत कमिश्नर व डीएम से की है।
औरैया के पास बिरिया से रूदौली गांव तक कि दो किमी सड़क का निर्माण 15 लाख की लागत से किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क एक भाजपा नेता ने बनाई है। सड़क के निर्माण में ऐसी अनियमिता बरती गई है कि सड़क बनने के कुछ दिन में ही उखड़ रही है। वाहन निकलने पर सड़क उखड़ रही है और गड्ढे हो रहे है। अक्रोशित ग्रामीणों ने पहले भाजपा नेता ठेकेदार से बात की लेकिन सुनवाई न होने पर सभी एकत्रित हुए और वीडियो बनाकर दिखाया किस सड़क पर हाथ फेरते ही सड़क उखड़ी जा रही है। ट्रैक्टर निकलने पर सड़क धंस जा रही है। ऐसे में 2 महीने में ही नहीं पता चलेगा कि सड़क कहां गई। ग्रामीणों ने बताया की यहां मानकों की अनदेखी कर 15 रुपया डकार लिया गया। उन्होंने कई बार विभाग में भी शिकायत की लेकिंन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रधान पति रामबाबु,शिवकांत पाल, अतुल दीक्षित रामबाबु ने बताया कि उन्होंने कमिश्नर और डीएम से शिकायत की।निर्माण कार्य की जांच कराकर सम्बंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करे और सड़क का निर्माण मानक के अनुसार कराया जाए।

Taza Khabar