July 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 22 अगस्त *जिले में परंपरागत तरीके से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार*

औरैया 22 अगस्त *जिले में परंपरागत तरीके से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार*

औरैया 22 अगस्त *जिले में परंपरागत तरीके से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार*

*फोटो परिचय। रोली तिलक लगाकर भाई की कलाई पर राखी बांधी बहन*

*औरैया।* जनपद में हर्षोल्लास के वातावरण में रविवार को परंपरागत तरीके से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर भाइयों के प्रति स्नेह दिखाया , वही भाइयों ने बहनों को उनकी रक्षा का आश्वासन देते हुए संकल्प लिया। शाम के समय ग्रामीण एवं शहरी अंचलों में लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार नजदीकी तालाब , नहर , बंबा व नदियों में भुजरियों के खप्परों का विसर्जन किया। इसके बाद अपने परिवारी जनों तथा पास पड़ोस के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार राखी बंधन रविवार को हंसी खुशी के वातावरण के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया। जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बहनों ने अपने भाइयों के मस्तक पर रोली तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया। इसके साथ ही उनकी कलाई पर राखी बांधते हुए स्नेह जताया। भाइयों ने बहनों को उनकी रक्षा करने के लिए संकल्प लेते हुए आश्वासन दिया। शाम के समय ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोगों ने भुजरियों के खप्परों को अपने नजदीक के जलाशय में विसर्जन किया। इसके बाद सर्वप्रथम भुजरियों को अपने पूर्वजों को अर्पण किया। इसके बाद देवालयों में विराजमान देवी देवताओं को भुजरिया चढ़ाई। इसके साथ ही अपने घर परिवार की बड़े बुजुर्गों को भुजरिया देते हुए उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। भुजरिया आदान प्रदान करने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। जनपद के औरैया के अलावा कस्बा दिबियापुर , कंचौसी, सहायल , सहार , वेला , याकूबपुर , उमरैन , एरवाकटरा, बिधूना , अछल्दा , फफूंद , अटसू , अजीतमल , बाबरपुर , मुरादगंज व अयाना के अलावा ग्रामीण अंचलों में रक्षाबंधन का त्यौहार हंसी खुशी के माहौल में श्रद्धा भाव के साथ मनाये जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.