औरैया 21 सितंबर *पाठशाला में किसानों को दी गई तकनीकी कृषि की जानकारी*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना क्षेत्र के ग्राम लखुनों में मंगलवार को आयोजित किसान पाठशाला में किसानों को खाद बीज पर अनुदान व तकनीकी कृषि की जानकारी दी गई।
इस किसान पाठशाला के मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि श्रीबाबू ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि तोरई राई जिप्सम आदि कृषि बीज भंडारों पर अनुदान के साथ उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिप्सम पर 75 प्रतिशी का अनुदान है , वही पराली को नष्ट करने के लिए किसान बाजार में उपलब्ध रसायनिक का घोल बनाकर छिड़काव करें। उन्होंने किसानों को भूमि की उर्वरा शक्ति की जांच के लिए समय-समय पर मृदा परीक्षण कराने और जांच में जो भी पोषक तत्वों की कमी पाई जाए उसे दूर कर जैविक खेती के माध्यम से बेहतर कृषि उत्पादन हासिल करने की सलाह दी। इस मौके पर प्राविधिक सहायक नीरज कुमार ने भी तकनीकी कृषि की जानकारी दी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ17जुलाई25*एलडीए ने जानकीपुरम योजना स्थित सरगम अपार्टमेंट नव गठित रेजीडेंट वेलफयर एसोसिएशन को हैंडओवर कर दिया।
कौशाम्बी17जुलाई25*पुरानी रंजिश में हुई अधेड़ की हत्या दो गिरफ्तार*
नई दिल्ली17जुलाई25*यूपी में 7 दिन जमकर बरसेंगे बदरा,जानें अन्य राज्यों का ताजा हाल*