औरैया 21 मार्च* बिधूना थाना ग्राम लुध पुरा गांव का जहां आशा ने रो रो के बयान दिया है।
रिपोर्ट – सत्य प्रकाश वाजपेई की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
औरैया 21 मार्च* जहां सरकार की योजना है कि हर घर में बच्चों को टीकाकरण हो,वहीं पर एक मामला सामने आया है बिधूना थाना ग्राम लुध पुरा गांव का जहां आशा ने रो रो के बयान दिया है मौके पर पहुंची पुलिस चीता और पूरे मामले को संज्ञान में लिया गांव के एक सदस्य ने उसको धमकी दी और सरकारी काम में बाधा डाला आशा बहू उसके घर पर टीका लगवाने गई तो उसने उसे 24 घंटे में नौकरी से निकलवा दूंगा कहा और उसके साथ गलत शब्द बोले।
रिपोर्टर सत्य प्रकाश वाजपेई यूपी आज तक

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।