औरैया 21 जुलाई *बाइक से टकराकर ऑटो पलटा,तीन घायल*
*फफूंँद,औरैया।* फफूंँद दिबियापुर रोड पर अनियंत्रित ऑटो ने सड़क किनारे खड़े युवक के टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो सड़क पर ही पलट गया।जिससे ऑटो सवार एक महिला और उसकी बेटी व सड़क किनारे खड़ा युवक घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस घायलों को अस्पताल ले गयी।
गुरुवार अपरान्ह एक ऑटो फफूंद से सवारी लेकर दिबियापुर जा रहा था।भाग्यनगर गांव के आगे पहुंचते ही ऑटो अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े युवक के टक्कर मारते हुए पलट गया और उसमे बैठी सवारी दब कर घायल हो गईं ऑटो चालक मौके पर ऑटो को छोड़कर भाग निकला।राहगीरों ने ऑटो में दबी सवारियों को बाहर निकाला जिसमे ऑटो सवार नीतू पत्नी मुनीश कुमार निवासी थाना बेला और उसकी दो वर्षीय बेटी आशिकी को गम्भीर घायल देख
राहगीरों ने एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा।ऑटो की टक्कर से सड़क किनारे खड़ा युवक वीरू निवासी विकास कुंज भी घायल हो गया।घायल मां बेटी को दिबियापुर सीएचसी से सैंफई रिफर कर दिया गया।राहगीरों ने बताया कि ऑटो को एक नाबालिग किशोर चला रहा था जिससे यह हादसा हुआ।मौके पर पहुंची पुलिस ऑटो को थाने ले गयी।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग