औरैया 21 अगस्त *मालगाड़ी की चपेट में आने से किशोर की मौत*
*डीएफसी के किनारे खुली जाली बनी हादसे का कारण*
*जाली खुली होने के कारण हो चुके हैं कई हादसे*
*औरैया।* डीएफसी ट्रैक पर कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर ढाई बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शिवम पुत्र मोहनलाल निवासी बेसोली थाना अछल्दा किशोर की कानपुर की ओर जा मालगाड़ी की चपेट में आ गया जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।सुबह ट्रैक पर कबाड़ा बीन रहा था।दोपहर में कबाड़ा बीनने के लिए डीएफसी द्वारा लगाई गई कटी जाली पारकर रेलवे स्टेशन पर जा रहा तभी इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। ट्रैक के किनारे लगी जाली कटी होने से रेलवे स्टेशन पर कई हादसे हो चुके हैं।लोगो ने जाली बन्द करने की शिकायत कई बार डीएफसी के अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नही की गई है।चौकी इंचार्ज अविनाशचंद्र ने बताया किशोर ट्रैक पर कबाड़ा बीनने जा रहा था मालगाड़ी की चपेट में आने मौत हो गई है।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग