October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 21 अक्टूबर *सेफ्टी क्लब द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन*

औरैया 21 अक्टूबर *सेफ्टी क्लब द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन*

औरैया 21 अक्टूबर *सेफ्टी क्लब द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन*

*सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर गोष्ठी का हुआ आयोजन*

*औरैया 21 अक्टूबर 2022*- विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय, दिबियापुर, औरैया के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सबसे पहले सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉक्टर रीना आर्य द्वारा की गई। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में सड़क सुरक्षा के संबंध में होने वाली लापरवाही के संबंध में विस्तृत विचार प्रस्तुत किये।
उनके अनुसार सभी को सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का आवश्यक रूप से प्रयोग करना चाहिए तथा ओवर स्पीडिंग को हर तरह से हतोत्साहित करना चाहिए। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी तथा रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य डॉ यश कुमार ने रोड सुरक्षा के संबंध में विस्तृत विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष लगभग डेढ़ लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण ओवरस्पीडिंग, लापरवाही और जागरूकता अभाव है। उन्होंने सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता की आवश्यकता पर सबसे अधिक बल दिया। इस कार्यक्रम में इसके बाद सड़क सुरक्षा थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें महाविद्यालय के छात्र और छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसमें उदय प्रताप, खुशी खान, प्रियंका यादव, बलराम यादव, अवनीश कुमार, नितिन कुमार, नंदनी, सोनम यादव, संतोषी, अलका राजपूत, प्रिया शुक्ला, पारुल राजपूत, रिया कुशवाहा, रिचा, प्रिंस यादव, प्रिंसी राजपूत, अंगूरी और मंतिषा आदि ने भाग लिया।

Taza Khabar