औरैया 21 अक्टूबर *नन्हें-नन्हें हाथों ने बनाई आकर्षक रंगोली*
*फफूँद,औरैया।* शुक्रवार को एक्सिस पब्लिक स्कूल में कक्षा 3 से 5 तक (जूनियर वर्ग) कक्षा 6 से 8 ( सीनियर वर्ग) रंगोली प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें बच्चों ने काफी बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने अपने वर्ग में बहुत ही सुंदर रंगोली का निर्माण किया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान दीक्षा ग्रुप कक्षा 5 , द्वितीय स्थान वैभवी कक्षा 3, व तृतीय स्थान लविश ग्रुप कक्षा 5 ने प्राप्त किया। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में शिवांगी ग्रुप कक्षा 7 ने प्रथम, सौम्या ग्रुप कक्षा 8 में द्वितीय स्थान व प्रियांशु ग्रुप कक्षा 6 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को बताया जिस तरह कई रंग आपस में मिल कर एक सुंदर चित्र बनाते है वैसे ही हम सब आपस में मिल कर अपने काम को और बेहतरीन बना सकते है। निर्णायक मंडल में विद्यालय प्रधानाचार्य एके दुबे, उप प्रधानाचार्य शिवम व प्रतियोगिता प्रमुख तान्या ने विजेताओं का चयन किया। सभी बच्चों को प्रशस्तिपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वैभव जी, सुदीप जी, अंकित जी, मोनिका जी आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

More Stories
अलीगढ24जनवरी26 *गजब:सोशल मीडिया पर इश्क में पड़ी 993 लड़कियों ने छोड़ा घर,शहरों से ज्यादा गांवों से भागीं
नई दिल्ली २४ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
जालौन२४जनवरी26 * ग्रेजुएशन की छात्रा के किडनैपिंग के आरोपों को लेकर जमकर प्रोटेस्ट हुआ है