औरैया 20 सितंबर *प्रधानों के एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ*
*औरैया।* विकासखंड औरैया के सभागार में नवनिर्वाचित प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय ब्लाक प्रमुख औरैया व खंड विकास अधिकारी औरैया के कर कमलों द्वारा किया गया इस अवसर पर 47 प्रधान उपस्थित हुए। योग मास्टर ट्रेनर द्वारा उनको उनके कर्तव्य क्या है , उनके अधिकार क्या है , विस्तार से बताया गया। ग्राम सभा क्या है , ग्राम पंचायत किसे कहते हैं , ग्राम पंचायत में 6 समिति में होती हैं। उनके क्या कार्य है। हम अपने पंचायत को मॉडल पंचायत कैसे बना सकते हैं। इस बारे में विस्तार से चर्चा की , व हम अपने गांव के लोगों को रोजगार कैसे जोडे , हम अपने गांव की महिलाओं को टीकाकरण करवाएं , हम अपने गांव के बच्चों की साफ सफाई की देखरेख रखें , स्कूल में बच्चे जा रहे है कि नहीं जा रहे हैं। इन सब बातों को ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। सर्वेश कुमार दुबे सहायक विकास अधिकारी पंचायत व लखनऊ से आए हुए 4 मास्टर ट्रेनर प्रमोद कुमार शर्मा , सुनील कुमार उपाध्याय , प्रीति सिंह , मांडवी मिश्रा व प्रधान ज्योति देवी सलेमपुर , नवल सिंह , अनीता देवी , इनोटिया जितेंद्र यादव , तालिब , रानी देवी चिचोली , अमरावती बरमूपुर , राम प्रकाश बरबटपुर , रमाकांत की रसूलपुर आज प्रधान उपस्थित हुए।
More Stories
देवरिया5अगस्त25*छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन मनाया गया।
कानपुर5.8.25*मेसर्स डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए 03 दिवसीय कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
मथुरा5अगस्त25* जैन हॉस्पिटल में एक बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दिए जाने पर बच्ची का पड़ा शरीर सुन्न