औरैया 20 फरवरी *पुलिस ने पेस की मानवता की मिसाल सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल ,
फफूंद थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने आज सड़क पर बड़े बुजुर्ग को अपनी गाड़ी में ले जाकर सीएससी में भर्ती कराया खून से लथपथ बुजुर्ग सड़क पर दुर्घटना से घायल पड़े हुए थे
सूचना मिलने पर ही तत्काल प्रभाव से बाबा को अपनी गाड़ी में ले जाकर सीएससी में भर्ती कराया
सुखपाल उम्र 70 वर्ष निवासी पशईपुर केशमपुर थाना फफूंद सड़क दुर्घटना में केशमपुर के पास सड़क पर घायल अवस्था में पड़े मिले जिन्हें प्रभारी निरीक्षक ने थाने की गाड़ी से जिला चिकित्सालय चिचोली हॉस्पिटल भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है डॉक्टरों ने घायल बुजुर्ग को खतरे से बाहर है थाना प्रभारी की तरफ से सराहनीय कार्य चारों ओर हो रही है चर्चा लोगों ने मानवता की मिसाल बने थाना प्रभारी को धन्यवाद दिया है ll औरैया फफूंद से राम जी पोरवाल की रिपोर्ट

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अररिया के जोकीहाट में पीके की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
अयोध्या28अक्टूबर25*छठ पूजा पर रूदौली विधायक रामचंद्र यादव श्रद्धालुओं के बीच पहुँचे
मथुरा 28 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाना,थाना बलदेव एवं थाना महावन में महिलाओं को किया गया जागरूक*