औरैया 20 जुलाई *65 वर्षीय अधेड़ महिला की ट्रेन से कटकर मौत ,शिनाख्त नहीं*
*दिबियापुर,औरैया।* जिले के दिबियापुर स्थित फफूंद रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार सुबह एक वृद्ध महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।तमाम कोशिशों के बावजूद मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। अज्ञात में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है। स्टेशन मास्टर फफूंद के मेमो के अनुसार सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे के पोल नंबर 1100/ 27 के पास एक अज्ञात महिला ट्रेन से कट गई है। सूचना पर जीआरपी चौकी फफूंद के प्रभारी जय किशोर मय एससी जितेंद्र, कांस्टेबल सचिन कुमार, महिला मुख्य आरक्षी आरपीएफ नीरज पांडे के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि पोल नंबर 1100/ 27 के पास इटावा की तरफ जाने वाली मेल लाइन पर एक वृद्ध महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा हुआ है। महिला के शव की आसपास के व्यक्तियों से पहचान कराई गई पर किसी के द्वारा कोई पहचान नहीं की गई। वृद्ध महिला की उम्र करीब 65 वर्ष है। शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार पंचायत नामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी औरैया भेज दिया गया है ।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन