औरैया 19 सितंबर *मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले की हुई दोबारा शुरुआत हुई*
*सहार,औरैया।* कोरोना ग्रहण का शिकार हुए जन आरोग्य मेले रविवार से सभी पीएचसी पर शुरू हो गये। कोरोना की दूसरी लहर आने पर जनआरोग्य मेलों को बंद कर दिया गया था। जन आरोग्य मेलों में भीड़ लगती थी और मेलों में भीड़ इकट्ठी करने का रिस्क नहीं लिया जा सकता था। अब दूसरी लहर का असर जिले में लगभग खत्म हो चुका है। शासन ने जन आरोग्य मेलों को फिर से बहाल कर दिया है। आज से सभी पीएचसी पर जन आरोग्य मेले आयोजित हुए। सीएचसी अधीक्षक डॉ राकेश सिंह ने बताया कि जन आरोग्य मेले सुबह नौ से शाम पांच बजे तक आयोजित होंगे। सभी प्रकार के रोगी मेले में आ सकते हैं। उन्होंने मेले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चिकित्सीय सलाह लेने का आह्वान किया है।सीएचसी सहार के अंतर्गत आने वाले तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले का आयोजन किया गया पीएचसी सहायल में 80 लहरापुर में 47 व पीएचसी याकूबपुर में 73 मरीजों ने स्वास्थ्य मेले में अपना पंजीकरण कराया सभी मरीजों को देखकर उनकी जाँचे की गयीं और दवायें वितरित की गयीं मेले में कुल 200 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया इस मौके पर समस्त स्टाफ कार्यरत रहा।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की