औरैया 19 मार्च *पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी*
*कंचौसी,औरैया।* दिबियापुर थाना व कंचौसी चौकी क्षेत्र ढिकियापुर गांव निवासी सलमान पुत्र फिरोज ने चौकी पुलिस को दिए शिकायती पत्र देकर बताया कि शुक्रवार की शाम 4 बजे गांव के ही नक्की लाल पुत्र रामलाल मेरी दुकान पर आया और आधा लीटर की कोल्ड ड्रिंक मांगी, और पी ली। जब पीड़ित ने कोल्ड ड्रिंक के रुपये मांगे तो नक्की लाल गाली-गलौज पर उतर आया, और बोला मैं एक पार्टी विशेष में बूथ स्तर का कार्यकर्ता हुँ। मै तुमको रुपये नही दूँगा, जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो नक्की लाल मेरी गोलक से दो हजार रुपये निकाल लिए, और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। इस संबंध कंचौसी चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र ने बताया तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
कौशाम्बी29जुलाई25*पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया नाग पंचमी का पर्व*
लखनऊ29जुलाई25*मोहनलालगंज गोपाल खेड़ा गांव के पांच परिवार भूख हड़ताल पर…
प्रतापगढ़29जुलाई25*विवाहिता पत्नी को लेकर फरार युवक, पत्नी की तलाश में दर दर भटक रहा है पति* ….