औरैया 19 नवंबर *दिबियापुर नगर में अन्नू पाल के द्वारा चलाया जा रहा है डेंगू/मलेरिया मुक्त अभियान ।*
औरैया, औरैया जनपद के आम आदमी पार्टी के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष व दिबियापुर नगर पंचायत से युवा चेयरमैन प्रत्याशी (आंदोलनकारी) अन्नू पाल द्वारा 13 नवंबर से लगातार दिबियापुर नगर के प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन दवा का छिड़काव कार्य जारी है ,
आज दिनांक 19 नवंबर 2022 को सरकारी अस्पताल, वेला रोड, विधूना रोड, राणा नगर आदि जगहों पर भी मच्छर कीटनाशक दवा का छिड़काव स्वयं के द्वारा किया जा रहा है।
और इसके पूर्व ही नगर के प्रत्येक वार्डों जैसे लोहिया नगर, वीर अब्दुल हमीद नगर, संजय नगर, दुर्गा नगर, इंद्रा नगर, नेहरू नगर, राम कृष्ण नगर, दुर्गा नगर, बाबा परमहंस नगर,नगर के लगभग प्रत्येक वार्ड में यह दवा का छिड़काव कार्य पूर्ण भी हो चुका है।
वहीं आज नगर में दवा का छिड़काव करते *शिवानी जी* जो कि सोशल नेटवर्क साइड की फेमस एक्ट्रेस मानी जाती हैं, से भी अन्नू पाल जी की मुलाकात हुई और शिवानी जी ने भी कहा कि भईया आप हमेशा दिबियापुर नगर के लिए सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक रहते हैं । वास्तव में आपको दिबियापुर नगर की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए ।
समाजसेवी अन्नू पाल का हमेशा से ही नगर के प्रति जागरूकता और साफ सफाई आदि कार्यक्रमों में उनकी भूमिका अहम रही है ।
अन्नू पाल जी और उनकी टीम वीरू यादव, शिवा नागर आदि का यह कार्य देखकर नगर के समस्त लोग उनकी सराहना करते नजर आ रहे हैं।रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
हरिद्वार07जुलाई25*मुज़फ्फरनगर:दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर 10 जुलाई से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतापगढ़07जुलाई25*भूलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गई
सहारनपुर:07जुलाई25*पुलिस मुठभेड हत्या के मुकदमे में 01 लाख का ईनामी शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार,