औरैया 19 जनवरी *नहर पुल पर लगे जाम मे डेढ़ घंटा फसी रही रोडबेज बस*
*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी रेलवे क्रासिंग के बाद अब नहर पुल पार करने मे वाहनों के साथ पैदल राहगीरो को घन्टो का समय लगना आम बात हो गई है आज दोपहर बाद रसूलाबाद की तरह से आ रहे खाली डम्पर दूसरी तरफ से जा रहे लोड ट्रक मे फस जाने से लम्बा जाम लग गया जिसमे औरैया से लहरापुर जा रही प्रदेश परिवहन निगम की बस एक घन्टा से अधिक समय तक खडी रही जिस से दोनो तरफ लम्बा जाम लगा रहा जिसे कंचौसी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुल सका ।
More Stories
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *किसान दिवस का आयोजन*
हरदोई1जुलाई25*मोहर्रम जुलूस को लेकर पिहानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: सीओ और कोतवाल ने किया रूट का निरीक्षण,
अयोध्या1जुलाई25*रुदौली तहसील में अधिवक्ता सभागार में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन