January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 19 अप्रैल *परिजनों ने अधेड़ की मौत को लेकर लगाया हत्या का आरोप*

औरैया 19 अप्रैल *परिजनों ने अधेड़ की मौत को लेकर लगाया हत्या का आरोप*

औरैया 19 अप्रैल *परिजनों ने अधेड़ की मौत को लेकर लगाया हत्या का आरोप*

*रुरुगंज,औरैया।* बिधूना कोतवाली के रुरुकला गाँव निवासी 50 वर्षीय रतनलाल पुत्र स्व. करन सिंह शादी व कार्यक्रमो में खाना बनाने का कार्य करता था। शनिवार की सुबह वह घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था। रविवार सुबह तरकीबन पांच बजे एक खेत के पास रतनलाल का शव पड़ा था, जिसके बाद पहुँची पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। रविवार शाम अंतिम संस्कार के बाद स्वजनों ने मौत का कारण जानने की कोशिश करते हुए बताया तो पता चला कि मोहल्ले में चल रहे एक कार्यक्रम में बज रहे डीजे पर डांस कर रहे, शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने रतनलाल की जमकर पिटाई करके बेहोशी हालत में फेंक दिया था। देर रात्रि जब मृतक को होश नही आया, तो उसे अंधेरे का फायदा उठाकर खेतो में फेंक दिया गया , जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई आछेलाल व उनके भतीजे ने बताया कि उनके भाई के साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हुई है। जिसके कुछ अहम सबूत भी उन्हें मिले है। मृतक के स्वजनों ने डीजे पर डांस कर रहे उन युवाओ के नाम भी पुलिस को लिखकर दिए है , लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी युवक को पूंछतांछ के लिए नही बुलाया है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्वजनों समेत क्षेत्रीय लोगो में रोष बना हुआ है। स्वजन व ग्रामीणों ने पुलिस कप्तान से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Taza Khabar