औरैया 18 सितम्बर *मंदिर विवाद में 5 लोगों का किया शांति भंग में चालान*
*पूर्व में भी दोनों पक्षों के ऊपर दर्ज हो चुके हैं मुकदमे*
*कंचौसी,औरैया।* कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड पर 6 माह से मंदिर के सुंदरीकरण के विवाद को लेकर दोनो पक्ष आपस भिड़ गये। जिसमे मंदिर के कर्ताधर्ता रामकुमार ने मंदिर को अपनी पुस्तैनी जमीन बता रहे हैं। वहीं दूसरे पक्ष दुर्गेश, अमित, आदि आधा दर्जन लोगों ने बताया कि मंदिर सार्वजनिक जगह में बना है और रामकुमार मंदिर के किनारे बची जमीन पर दुकानों का निर्माण करवाना चाहत है, जिससे लोगो को मंदिर आने जाने में परेशानी होगी। इसी बात को लेकर रविवार दोपहर दोनो पक्षों में कहासुनी हो गयी और विवाद शुरू हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर व चौकी पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र ने दोनो पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात न मानने पर मामला बढ़ता देख दोनो पक्षों को अपने साथ थाना दिबियापुर ले गए। जहाँ पुलिस ने 5 लोगों का शांतिभंग में चालान कर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष शशि भूषण मिश्र ने बताया। मंदिर विवाद में रामकुमार, गोपाल, कन्हैया, अमित और दुर्गेश अग्निहोत्री का शांति भंग में चालान कर जेल भेजा गया है।
More Stories
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*