July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 18 जुलाई *जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं को दिखाने होंगे परिचय पत्र*

औरैया 18 जुलाई *जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं को दिखाने होंगे परिचय पत्र*

औरैया 18 जुलाई *जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं को दिखाने होंगे परिचय पत्र*

*सुरक्षाकर्मियों को सख्त हिदायत न्यायालय परिसर में नहीं जाएगा कोई असलाह*

*औरैया।* डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन औरैया के अध्यक्ष सतीश चंद्र राजपूत एवं महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिला जज की संस्तुति के आधार पर निर्णय लिया गया कि कोई भी अधिवक्ता बिना परिचय पत्र के न्यायालय परिसर में नहीं प्रवेश करेगा और मांगे जाने पर वह अपना परिचय पत्र दिखाएगा तथा यह भी निर्णय लिया गया कि वही अधिवक्ता वकालतनामा का प्रयोग करेगा जिसके पास सीओपी नंबर होगा, तथा सीओपी नंबर की प्रमाणित प्रति भी वकालतनामा के साथ लगाएगा। सर्व सम्मत से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने यह भी निर्णय लिया कि कोई भी बाद कारी बिना आधार कार्ड दिखाएं प्रवेश नहीं करेगा, वही डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की संस्तुति पर सुरक्षाकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई , कि अगर कोई भी सुरक्षाकर्मी जो न्यायालय में पैरवी बयान या अन्य कार्य से आता है तो वह अपना सरकारी असलाह या प्राइवेट असलाह न्यायालय परिसर के बाहर रखकर ही आएगा। न्यायालय परिसर में किसी भी प्रकार का आर्मस वर्जित है।
*इंसैट- *डीबीए में फर्जी वकीलों की धरपकड़ में एक फर्जी वकील निगरानी समिति ने पकड़ा*
*औरैया।* सोमवार को जिला न्यायालय परिसर में एक फर्जी अधिवक्ता को निगरानी समिति ने पकड़ लिया और उसकी जामा तलाशी में जानकारी हुई कि वह एक वरिष्ठ अधिवक्ता का मुंशी है और स्वयं को अधिवक्ता कहकर न्यायालयों में पैरवी करता है जिसको निगरानी समिति के पदाधिकारियों ने पकड़ कर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री के समक्ष पेश किया जहां पर उस को सख्त हिदायत देकर लिखित माफीनामा मंगवा कर छोड़ा गया और भविष्य के लिए हिदायत दी गई कि न्यायालय परिसर में वह ना दिखें अन्यथा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, वही एक तथाकथित अधिवक्ता की गाड़ी पर फर्जी लोगों एडवोकेट के लगे देखकर निगरानी समिति ने जांच पड़ताल की, जहां पता चला कि जिस वाहन पर एडवोकेट का लोगो लगा था वह एक महाविद्यालय का एलएलबी का छात्र है, और हवा बनाने के लिए एडवोकेट का लोगो लगा लिया था, जिसको सख्त हिदायत देकर उतरवाया गया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.