औरैया 18 अक्टूबर *बिधूना में रामलीला में सीता हरण राम विलाप देख दर्शक हुए भाव विभोर*
*बिधूना,औरैया।* श्री रामलीला महोत्सव समिति बिधूना के तत्वाधान में चल रही रामलीला में सीता हरण राम विलाप जटायु मरण लीला का सफल मंचन देख दर्शक भाव विभोर एवं मंत्रमुग्ध हुए। रामलीला का शुभारंभ प्रमुख समाज सेवी राव गजेंद्र सिंह सेंगर ने भगवान श्रीराम माता सीता की आरती कर किया। इस मौके पर राव गजेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीलाएं जनमानस को सदमार्ग पर ले जाने वाली है। उन्होंने कहा कि लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। श्री सेंगर ने कहा कि पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एल एस की वेदाग छवि का परिणाम है कि वह जनता की दिलों की धड़कन बने हुए और क्षेत्र के युवाओं के सबसे अधिक चहेते है। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एल एस ने कहा कि बिधूना नगर व क्षेत्र की सम्मानित जनता के सहयोग और स्नेह के बलबूते बिधूना की रामलीला की परंपरा बनाए रखने का प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि वे बिधूना नगर व क्षेत्र के सर्वांगीण विकास व अन्याय अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने को संकल्पित है। रामलीला महोत्सव में सीता हरण के बाद भगवान श्री राम का विलाप देखकर दर्शक अपने आंसू रोक नहीं सके। इस मौके पर भारत गुप्ता, बिंतू गुप्ता, रघुनाथ तोमर, संजय गुप्ता, कौशल पोरवाल, आनंद सक्सेना, डॉ अनुरुद्ध राज तिवारी, छोटू गुप्ता, अमन गुप्ता व छोटू तिवारी आदि प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*