[8/17, 5:23 PM] Ram Prakash Upaajtak: *प्राचीन दुर्गा मंदिर पर अखंड रामायण पाठ अंतिम चरण में*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना कस्बे के अछल्दा रोड पर स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर पर प्रति वर्ष पूरे सावन माह चलने वाला श्री राम चरितमानस अखंड पाठ इस बार भी चल रहा है , और अखंड पाठ अंतिम चरण में है। श्री राम चरितमानस अखंड पाठ के इस आयोजन में क्षेत्रीय श्रद्धालुओं द्वारा पर चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन में पूर्व चेयरमैन आदर्श मिश्रा पंडित डॉ शिवकुमार तिवारी , दिनेश कुमार स्वर्णकार , महेश शंकर सक्सेना , कौशल किशोर शुक्ला , अवधेश कुमार तिवारी , अवध बिहारी , रामदास शुक्ला आदि प्रमुख लोगों के साथ दुर्गा मंदिर के पुजारी जी का भी अहम योगदान है। रक्षाबंधन श्रावणी के दिन राम चरितमानस अखंड पाठ के समापन पर दुर्गा मंदिर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गई है।
[8/17, 5:27 PM] Ram Prakash Upaajtak: *बिधूना कस्बे के मेंन रोड पर हटा बैरियर*
*पुलिस का पहरा बड़े वाहन घुसे लग रहा जाम*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना कस्बे के मेन पर रोड मुख्य बाजार होने के कारण भारी भीड़ भाड़ रहती है, ऐसे में उक्त रोड पर बडे वाहनों के प्रवेश से उक्त सड़क पर भारी जाम के हालात बनने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कस्बाई लोगों की शिकायतों के बाद पिछले लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व पुलिस व प्रशासन द्वारा उक्त रोड पर दिन के समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक नो एंट्री कर इस मेंन रोड पर दिबियापुर तिराहे व दुर्गा मंदिर तिराहे पर बैरियर लगाने के साथ पुलिस का पहरा बैठा दिया गया था , ताकि बड़े वाहनों का प्रवेश न हो सके। नो एंट्री से लोगों ने जाम के झाम से निजात पाने के साथ भारी राहत महसूस की, किंतु पिछले लगभग 1 सप्ताह पूर्व पुलिस द्वारा अचानक उक्त रोड से बैरियर हटाने के साथ पुलिस का पहरा भी हटा दिया है। उपरोक्त रोड से बैरियर हटाए जाने के बाद फिर से इस मेन रोड पर घंटों जाम के झाम में फंसकर लोग बुरी तरह परेशान हो रहे हैं। बड़े वाहन सरेआम जाम लगा रहे है। बैरियर हटाए जाने के कारण आक्रोशित व्यापार मंडल नेता कौशल पोरवाल आदि लोगों ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र भी भेजकर जल्द मेन रोड पर बैरियर लगाकर दिन के समय नो एंट्री किए जाने की मांग की है।
[8/17, 5:53 PM] Ram Prakash Upaajtak: *भारतीय किसान यूनियन में लिए गये अहम फैसले*
*महापंचायत में मौजूद बिधूना विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य व अन्य*
*दिबियापुर,औरैया।* महापंचायत में मौजूद किसान रामगढ़ व दिबियापुर ने रविवार को क्षेत्र के ग्राम दखनाई में भारतीय किसान यूनियन भानु की किसानो की महापंचायत हुई। जिसमें बिधूना विधानसभा के विधायक विनय शाक्य के अनुज भाई देवेश शाक्य ने भी भाग लिया , एवं किसानों से रूबरू हुए। महापंचायत को संबोधित करते हुए मजदूर मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा हमारा संगठन किसी भी पार्टी के साथ नहीं है। हमारी जात एक ही है, किसान , ग्राम प्रधान सुरेश राजपूत , जिला महासचिव ने भी समस्याएं गिनाई। तत्पश्चात संगठन के सराहनीय कार्य एवं सहयोग की ग्राम वासियों ने सराहना की है। गत दिनों जो नाले का निर्माण हुआ था , उसे देख कर संगठन में विश्वास जताते हुए गांव के सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है। विनय राजपूत को जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ एवं ममता देवी को जिला संगठन मंत्री महिला मोर्चा मनोनीत किया गया। महापंचायत में मन्हों , पुर्वा आशा , गहेसर , पुर्वा वाले आदि गांव के लोगों ने हिस्सा लिया। ब्लॉक अध्यक्ष आनंद राजपूत सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
More Stories
अनूपपुर15जनवरी25*नर्मदा अंचल से निकला हीरा* भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हीरा सिंह श्याम
अयोध्या15जनवरी25*तहसील रुदौली में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज
अयोध्या15जनवरी25*स्तित्व खोता जा रहा तालाब, समाजसेवी ने उठाई सौंदर्यीकरण की मांग