औरैया 17 अक्टूबर *पीबीआरपी एकैडमी दिबियापुर ने प्रदेश में लहराया परचम*
*दिबियापुर,औरैया।* लखनऊ स्थित बाबू केडी सिंह स्टेडियम में आयोजित फर्स्ट स्टेट फ्रेंच किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप मैं पीबीआरपी अकैडमी से कक्षा नौ के छात्र अर्पित सक्सेना ने प्रतिभाग करते हुए अंदर -14 छात्रों ने (50 किलोग्राम भार) वर्ग में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। साथ में अर्पित ने अगले राउंड के नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया। अर्पित ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उसकी यह सफलता में उनके कोच इंद्रजीत सिंह का अहम योगदान है। मै यह गोल्ड मेडल विद्यालय एवं माता पिता को समर्पित करना चाहता हु। गोल्ड मेडल प्राप्त कर अर्पित ने न केवल विद्यालय का नाम बल्कि अपने जिले का नाम भी रोशन किया है। अर्पित के माता पिता ने बताया कि बच्चे के लिए पढ़ाई और खेलकूद दोनो ही समन्वय अत्याधिक आवश्यक है ।विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर दिनेश पांडे ने अर्पित को बधाई देते हुए शुभ आशीष प्रदान किया है एवं भविष्य में आगे यूं ही खेलने के लिए प्रेरणा दी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ कश्यप ने अर्पित की पीठ थप थपा कर हौसला अफजाई की है एवं सभी शिक्षकों ने अर्पित को शुभकामनाएं दी।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*