July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 16 नवंबर *खड़े ट्रक में घुसा तेज रफ्तार डंपर,चालक की मौत*

औरैया 16 नवंबर *खड़े ट्रक में घुसा तेज रफ्तार डंपर,चालक की मौत*

औरैया 16 नवंबर *खड़े ट्रक में घुसा तेज रफ्तार डंपर,चालक की मौत*

*परिचालक गम्भीर,केबिन काटकर निकाला गया शव*

*औरैया।* सदर कोतवाली के गांव मिहौली के पास हाइवे ओर खड़े ट्रक में पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि डंपर का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन काटकर शव निकाला। केबिन में फंसे परिचालक को गम्भीर हालत में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बुधवार की सुबह नेशनल हाइवे पर मिहोली के पास के ट्रक खड़ा था। उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस से होकर आ रहा तेज रफ्तार डंपर पीछे से ट्रक में जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर निकल गया।पेट्रोलिंग कर रही यूपीडा की गाड़ी ने पुलिस को सूचना दीम सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव निकाला और गम्भीर घायल परिचालक को जिला अस्पताल भर्ती कराया। म्रतक चालक की पहचान फफूंद निवासी शिवप्रताप उर्फ भूरे लाल 32 वर्ष पुत्र गोविंद के रूप में हुई। परिचालक सतेंद्र पुत्र रामचंद्र ने बताया कि ट्रक हाइवे पर गलत लेन में खड़ा था जिस कारण हादसा हो गया। पुलिस ने परिजनो को सूचना दे दी है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.