औरैया 16 जनवरी *नमन कर समाजसेवियों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन*
*औरैया।* डीएम सुनील कुमार वर्मा के पिता के निधन पर शनिवार को रायबरैली के खुशी गेस्ट हाउस में शांतिभोज का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में औरैया से भी पी लोगों ने व रायबरेली के डीएम,एसपी सहित कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया।साथ ही डीएम के दिवंगत पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
शनिवार को रायबरैली के खुशी गेस्ट हाउस में आयोजित शांति भोज में बड़ी संख्या में औरैया से जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने ने हिस्सा लिया। साथ ही श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक जताया। कार्यक्रम में शामिल होने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ,औरैया रत्न मखलू पांडेय, औरैया रत्न हरि तिवारी, अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राणा, अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय, एडवोकट व जनपद के अधिकारी , कर्मचारी सहित डीएम रायबरेली वैभव श्रीवास्तव, एसपी रायबरेली श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली प्रभात कुमार, उपजिलाधिकारी राएबरेली जीतलाल सैनी आदि शामिल रहे। बता दें कि जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के 65 वर्षीय पिता राम प्रसाद का बीते बुधवार रात हृदय गति रुकने से लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया था। जिलाधिकारी औरैया को पितृ शोक होने से जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों व पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई थी। मालूम हो कि वे इंडियन टेलीफोन इंड्रस्ट्रीज रायबरेली से इंजीनियर पद से रिटायर हुए थे।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*