(राम नवमी का उत्सव)
दिनांक:- 16/04/2024
औरैया 16 अप्रैल 24*बिधूना: आज कस्बे के प्रतिष्ठित रैपिड ग्लोबल स्कूल बिधूना में नवरात्रि के उपलक्ष्य में राम नवमी कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूम – धाम से विद्यालय के क्रीडांगन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के एक्जू0 डायरेक्टर श्री अनुपम प्रताप सिंह भदौरिया, एजू0 डायरेक्टर श्रीमती दीप्ति कमल राठौड़ तथा प्राचार्य श्री मुरलीधर सक्सेना ने भगवान राम की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने माँ भगवती तथा राम जन्म से प्रेरित अनेक आकर्षक नृत्य व गीत प्रस्तुत किये सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और जय श्री राम के नारों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। विद्यालय के एक्जू0 डायरेक्टर श्री अनुपम प्रताप सिंह भदौरिया ने राम नवमी पर्व का महत्व बताते हुये भगवान राम के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने को कहा। प्राचार्य श्री मुरलीधर सक्सेना ने बताया कि भगवान राम को मर्यादा पुरूषोत्तम इस लिये कहते है क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में एक पुत्र के रूप में, एक भाई के रूप में, एक राजा के रूप में और एक पति के रूप में विभिन्न प्रकार की मर्यादाओं का पालन किया इस मौके पर भगवान राम के जीवन से सम्बन्धित झांकी प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के एक्जू0 डायरेक्टर श्री अनुपम प्रताप सिंह भदौरिया ने सभी अध्यापकगण, बच्चों तथा उनके परिवार को राम नवमी तथा नवरात्रि की हार्दिक बधाई दी। इस कार्यक्रम में सभी छात्र/छात्राऐं तथा अध्यापकगण उपस्थित थे।
यूपी आज तक से रिपोटर मो० अनीस दिबियापुर‚ औरैया 8954319831
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
🌟 भारतीय किसान यूनियन (नैन) की ओर से पूरे देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌟
सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
⚜️ आज का राशिफल *दिनांक : 20 अक्टूबर 2025*