May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 16 अप्रैल *मन्नत पूरी होने पर मन्दिर पर प्रसाद चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी*

औरैया 16 अप्रैल *मन्नत पूरी होने पर मन्दिर पर प्रसाद चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी*

औरैया 16 अप्रैल *मन्नत पूरी होने पर मन्दिर पर प्रसाद चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी*

*एक दर्जन श्रद्धालु हुए घायल, एम्बुलेंस से घायलों को दिबियापुर सीएचसी में कराया भर्ती*

*चार वर्ष पूर्व पुत्र प्राप्ति होने की मांगी थी मन्नत,पूरी होने पर पुत्र को लेकर जा रहे थे मन्दिर*

*गाँव तर्रई से ब्रहमदेव मन्दिर जमौली जाते समय फफूँद बाईपास पर हुई दुर्घटना*

*तीन पुत्रियों के बाद बड़ी मन्नतों से हुई थी पुत्र की प्राप्ति*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव से मन्नत पूरी होने पर मन्दिर पर प्रसाद चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से लगभग एक दर्जन श्रद्धालु ट्राली से दबकर घायल हो गये। राहगीरों ने ट्राली से दबे श्रद्धालुओं को निकाला,पुलिस और एम्बुलेंस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को दिबियापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना क्षेत्र के गांव तर्रई निवासी अनिल कुमार के तीन पुत्रिया थी, उसने चार वर्ष पहले बरमदेव् बाबा जमौली से पुत्र प्राप्ति के लिए मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने पर शनिवार की दोपहर गाँव से एक ट्रैक्टर की ट्राली में बड़ी धूमधाम के साथ गाँव से श्रद्धालुओं को लेकर बरम देव मन्दिर जमौली के लिए चला। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था,और ड्राइवर नाबालिग अंकित 15 वर्ष पुत्र अरुण अग्निहोत्री ट्रैक्टर चला रहा था। फफूँद बाईपास पर पाता चौराहा के पहले ट्रैक्टर इंजन से ट्राली निकल जाने से अलग हो गया, और ट्राली रोड़ के नीचे पलट गई, जबकि ट्रैक्टर इंजन आगे निकल गया, ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया। दुर्घटना होते ही राहगीरो ने तत्काल ट्राली को सीधा कर उसमें दबे लोगो को निकाला तथा पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को जिसमे 38 वर्षीय नीलम देवी पत्नी ऊदल सिह, 17 वर्षीय सुभि पुत्री राकेश बाबू , 35 वर्षीय राधा देवी पत्नी अनिल बाबू, 16 वर्षीय अनन्या पुत्री आदित्य कुमार, 32 वर्षीय जीएस प्रभा पत्नी राजेश कुमार, 38 वर्षीय रामबेटी पत्नी तुलाराम, 24 वर्षीय मनदीप देवी पत्नी राकेश बाबू ,18 वर्षीय पंकज बाबू पुत्र सुभाष चन्द्र के अलावा गगन व अंजू पुत्र रवि कुमार एवं अंजू पुत्री अमर सिंह निवासीगण गाँव तर्रई घायल हो गये। जिनको एम्बुलेंस की मदद से दिबियापुर अस्पताल में भर्ती कराया है। टैक्टर चालक टैक्टर लेकर घटना स्थल से भाग गया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.