औरैया 16 अक्टूबर *विश्व खाद्य दिवस पर खाद्य सामग्री का वितरण किया*
*अन्नदाता किसान की समस्याओं का त्वरित समाधान व उसको खुशहाल रखने की जरूरत*
*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा रजि विश्व दिवस के अवसर पर रविवार को शहर के आसपास खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे निराश्रित भीख मांग कर गुजारा कर रहे बेसहारा वृद्ध, दिव्यांग, विधवा आदि वास्तविक जरूरतमंद लोगों को आटा, फल, ब्रेड, बिस्कुट, आलू, चावल, नमक आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य और कृषि संगठन द्वारा विगत सन् 1980 से प्रत्येक वर्ष 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है, वर्तमान परिवेश के अंतर्गत विश्व में तीव्र गति से आवश्यकतानुसार सामाजिक परिवर्तन हो रहे हैं, भारत की मानवीय जीवन शैली में प्रतिदिन बदलाव भी आ रहे हैं, गांव देहात में उपजाऊ जमीन का हिस्सा धीरे-धीरे कम होता जा रहा है, इसके साथ ही युवा पीढ़ी का कृषि कार्यों में रुचि न लेने के कारण खाद्यान्नों की पैदावार में विश्व स्तरीय गिरावट निरंतर हो रही है, हर पल बदलते मौसम के कारण फसलों के उत्पादन के अंतर्गत अन्न, दलहन और सब्जी आदि के उत्पादन में दिन व दिन भारी गिरावट हो रही है, जिससे आम आदमी महंगाई से जूझ रहा है, सरकार को अन्नदाता किसान की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान व उसको यथासंभव खुशहाल रखने की जरूरत है, वर्तमान जनसंख्या असंतुलन से विश्व में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। गौरतलब है कि आज दुनिया भर के करोड़ों लोग भुखमरी की कगार पर हैं, तीव्र गति से बढ़ रही जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश न लगा तो भविष्य की आगे आने वाली पीढ़ी की स्थिति चिंताजनक हो जाएगी। सामग्री वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रानू पोरवाल, सभासद छैया त्रिपाठी, आदित्य पोरवाल, विनोद उर्फ कल्लू यादव, मोहित अग्रवाल लकी, अनमोल शाखा के अर्पित गुप्ता, आदित्य लक्ष्यकार आदि लोगों सराहनीय योगदान रहा।
More Stories
लखनऊ01जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*